ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। रविवि से जुड़े कॉलेजों में आज से उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू कर दिया गया है, जिसे लेने छात्र-छात्राओं की दिनभर भारी भीड़ लगी रही। कई कॉलेजों में भीड़ इतनी रही कि यहां सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो पाया। कॉलेजों की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू हो रही है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के दुर्गा कॉलेज, डिग्री गल्र्स कॉलेज, महंत कॉलेज, राधाबाई कॉलेज समेत कई कॉलेजों के सामने आज सुबह से मेले जैसी स्थिति बनी हुई थी। सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तरपुस्तिका लेने के लिए यहां पहुंचते रहे, लेकिन इन सभी को गेट पर ही रोक दिया गया। ऐसे में धीरे-धीरे छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ती चली गई।
रविवि प्रशासन ने कॉलेज की अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। 25 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए 23 सितंबर तक उत्तरपुस्तिकाएं वितरित किए जाएंगे। उत्तरपुस्तिकाओं से संबंधित दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं।


