ताजा खबर
भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ पाँच टी20 मैचों की इस सिरीज़ में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है.
न्यूज़ीलैंड की ओर से दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज़ 15.2 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी.
शुरुआती दो झटकों के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जोड़ी ने पारी को संभाला.
32 गेंदों पर 76 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ईशान किशन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है. इस पारी में ईशान किशन ने 11 चौके और चार छक्के जड़े.
उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 37 गेंदों पर 82 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. अंत में शिवम दुबे ने भी तेज़ी से 18 गेंदों पर 36 रन जोड़े.
रायपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए.
मेहमान टीम की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर से सबसे अधिक 47 रन बनाए. उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली. (bbc.com/hindi)


