ताजा खबर

विधवा के रेप का प्रयास कर 4 लाख वसूलने वाला फर्जी डाक्टर दिल्ली से गिरफ्तार
23-Jan-2026 9:23 PM
विधवा के रेप का प्रयास कर 4 लाख वसूलने वाला फर्जी डाक्टर दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर, 23 जनवरी। डेढ़ माह पहले शादी का झांसा देकर विधवा से रेप और उसे ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपए वसूल कर फरार हुए युवक को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। महिला की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस ने,धारा 318(2),62,64,308(2),351(3),308(5) दर्ज किया था।

8 दिसंबर को दर्ज रिपोर्ट के अनुसार  महिला की प्रशांत मंडल  34  निवासी सोरखा टंकी वाला गेट प्रिंस मेडिकल स्टोर्स 11 सोरखा नोएडा उत्तर प्रदेश से shaadi.com के माध्यम से पहचान हुआ था । जिसमें प्रशांत अपने आप को डॉक्टर बताकर  प्राथिया का मोबाइल नंबर लेकर दोनों आपस में बात करने लगे।  आरोपी तुम्हारे परिवार से मिलकर शादी की बात करूंगा बोलकर  07 जून 25  को रायपुर आया और इन्हें फोन कर एक होटल में बुलाया । दोनों थोड़ी देर बातचीत करने बाद आरोपी प्रार्थिय से शारीरिक संबंध बनाने के नियत से जोर जबरदस्ती करने लगा।  उसे प्रार्थिया धक्का देकर वहां से भाग गई। कुछ देर बाद आरोपी फोन कर इनकी फोटो वायरल कर जान से मारने की धमकी देकर किस्त किस्त में कुल 4.00.000  रुपए वसूला।  

जांच के दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल लोकेशन हासिल किया। उसके मकान नंबर 215 कृष्णा नगर अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश,हाल पता कृष्णा कुंज कॉलोनी 121एफ़ 34 फेस 3 थाना सेक्टर 113 गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश होने की सूचना पर पुलिस टीम नोएडा दिल्ली भेजा गया। जहां 20 जनवरी को आरोपी को  गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाकर  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट