ताजा खबर
झारखंड के हजारीबाग में एक करोड़ रुपये की अफीम जब्त, तीन गिरफ्तार
23-Jan-2026 9:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हजारीबाग, 23 जनवरी। झारखंड के हजारीबाग जिले में एक करोड़ रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गई है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को लोहसिंघना थाना क्षेत्र के कोलगाटी के पास एक मोटरसाइकिल को रोका और उस पर लदी अफीम को जब्त कर लिया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी(एसडीपीओ)- मुख्यालय अमित कुमार आनंद ने बताया, ‘‘तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 20.5 किलोग्राम अफीम जब्त की गई है। इसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों आरोपी चतरा जिले के रहने वाले हैं। मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


