ताजा खबर

गिरौद के किसानों ने बसंत अग्रवाल पर भूमि हड़पने के लगाए आरोप
22-Jan-2026 8:45 AM
गिरौद के किसानों ने बसंत अग्रवाल पर भूमि हड़पने के लगाए आरोप

कलेक्टर से शिकायत 

रायपुर, 22 जनवरी। गिरौद (धरसीवा) के प्रभावित किसानों ने बुधवार को कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपकर जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन पर सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवॉल बना रास्ता रोकने का आरोप है। इस पर किसानों ने कार्रवाई की मांग की है।

यह शिकायत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में दी गई, जिसमें लगभग 10 किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

किसान चंद्र कुमार नायक ईश्वर नायक विष्णु प्रसाद नायक राजेंद्र वर्मा घनश्याम प्रसाद नायक भगवत प्रसाद नायक मोहनलाल वर्मा दुष्यंत वर्मा ने आरोप लगाया है कि बसंत अग्रवाल उनके खेतों के सामने बाउंड्री वॉल बनाकर घेराबंदी कर रहे हैं और दबाव डालकर जबरन अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। कई किसानों के आने-जाने के रास्तों को पूरी तरह से बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है, जिससे उनकी खेती-किसानी और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

किसानों ने आगे बताया कि बसंत अग्रवाल किसानों से उनकी जमीनें खरीदते समय अपने नाम पर रजिस्ट्री नहीं कराते, बल्कि टोकन-बयाना देकर किस्तों में राशि देते हैं। इसके बाद वे सीधे लॉजिस्टिक हब के व्यापारियों को जमीन बेच देते हैं। गिरौद क्षेत्र में 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि पर बिना किसी डायवर्सन (भूमि उपयोग परिवर्तन) के अवैध रूप से लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है और प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है। यह कार्य पूरी तरह अवैध है और भूमि कानूनों का उल्लंघन है।
किसानों ने कलेक्टर रायपुर से मांग की है कि बसंत अग्रवाल के खिलाफ तत्काल जांच शुरू की जाए।

अवैध घेराबंदी और बैरियर हटाए जाएं तथा किसानों के रास्ते बहाल किए जाएं। बिना डायवर्सन के लॉजिस्टिक हब और अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बसंत अग्रवाल ने कहा...

जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल ने ' छत्तीसगढ़' से चर्चा में कहा कि उनके नाम पर गिरौद में एक इंच जमीन नहीं है। कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाने की बात कर रहे हैं, वो उनके परिचित की है।‌एक इंच भी सरकारी जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश हो रही है।


अन्य पोस्ट