ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जनवरी। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक पटवारी की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तिफरा के यदुनंदन नगर निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2020 में जैनेंद्र लहरे से हुआ था, जो पटवारी है और मुंगेली जिले में पदस्थ है। विवाह के एक माह बाद ही पति और ससुराल वालों द्वारा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना शुरू कर दी गई। पीड़िता के अनुसार उसे कम दहेज लाने पर ताने दिए गए और ‘डायन’ कहकर अपमानित किया गया। गर्भावस्था के दौरान भी प्रताड़ना नहीं रुकी। कई बार उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने खर्च के लिए पैसे नहीं दिए, व्हाट्सऐप पर धमकी भरे संदेश भेजे और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। बच्चे के साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह डरा-सहमा रहता है।
आरोप है कि ससुराल पक्ष ने कार, सोना-चांदी के जेवर, एसी और वॉशिंग मशीन की मांग की। विरोध करने पर महिला को घर में अलग कमरे में बंद कर भोजन-पानी से वंचित रखा गया और जान से मारने की कोशिशें भी हुईं। देवर पर अवांछित हरकतों और पीछा करने के आरोप भी लगाए गए हैं।
पीड़िता ने महिला थाना, डायल 112 और पारिवारिक स्तर पर समझौते की कोशिश की, लेकिन समाधान नहीं निकला। वह पिछले दो महीनों से मायके में रह रही है।


