ताजा खबर

तंजानिया में गोल्ड माइंस दिलाने का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी
22-Jan-2026 8:47 AM
तंजानिया में गोल्ड माइंस दिलाने का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी

रायपुर, 22 जनवरी। शहर के सराफा कारोबारी से बड़ी ठगी हो गई। तंजानिया में गोल्ड माइंस में निवेश करने पर क‌ई गुना मुनाफे का झांसा दिया गया। उससे  दो करोड़ रुपए वसूल लिए गए। उसे माइंस दिखाने तंजानिया भी बुलाया गया। एमकेएम नामक माइंस के फर्जी कागजात भी दिखाए गए। कारोबारी ने यश शाह नाम के युवक पर एफआईआर दर्ज कराया है।


अन्य पोस्ट