ताजा खबर

भाटापारा के रियल इस्पात 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत
22-Jan-2026 11:14 AM
भाटापारा के रियल इस्पात 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत

रायपुर, 22 जनवरी। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। डीएससी कोल कीलन में हुए अचानक ब्लास्ट से प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।ब्लास्ट के दौरान गर्म कोयले की चपेट में आने से कई अन्य लोग झुलसने की खबर है।

 घायलों को भाटापारा सीएससी और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मची हुई है ‌ पुलिस और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं।


अन्य पोस्ट