ताजा खबर

फोटो वायरल करने की धमकी के बीच विवाहिता ने फांसी लगाई
21-Jan-2026 12:32 PM
फोटो वायरल करने की धमकी के बीच विवाहिता ने फांसी लगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 जनवरी। सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेलिंग की कथित धमकियों से मानसिक रूप से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के परिजनों ने एक युवक पर लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सकरी थाना क्षेत्र के लाखा गांव निवासी राधेश्याम यादव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 साल पहले गांव की ही रंजिता यादव से प्रेम विवाह किया था। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं। परिवार सामान्य रूप से रह रहा था, लेकिन बीते कुछ महीनों से रंजिता मानसिक तनाव में रहने लगी थी।

परिजनों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रंजिता की तखतपुर के खैरी निवासी सौरभ विश्वास से दोस्ती हुई। बातचीत बढ़ने के साथ दोनों के बीच नजदीकियां हो गईं। इसी दौरान युवक ने कथित तौर पर दोनों की कुछ तस्वीरें अपने मोबाइल में ले लीं।

आरोप है कि बाद में युवक ने इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर रंजिता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लोक-लाज और बदनामी के डर से रंजिता ने यह बात पति और परिजनों से छिपाए रखी।

परिजनों का कहना है कि ब्लैकमेलिंग से डरकर रंजिता ने अपने कीमती जेवर बेच दिए। वह अलग-अलग किस्तों में करीब दो लाख रुपये युवक को दे चुकी थी। इसके बावजूद युवक लगातार और पैसे की मांग करता रहा। 19 जनवरी को भी युवक ने मोबाइल पर अपना बैंक अकाउंट और बारकोड भेजकर पैसे भेजने का दबाव बनाया था।

पति राधेश्याम ने बताया कि वह काम पर चले जाते थे, तब युवक घर आकर रंजिता से मिलता था। रंजिता देर रात तक मोबाइल पर बात करती रहती थी, लेकिन पूछने पर बात टाल देती थी। लगातार दबाव और डर ने उसे अंदर से तोड़ दिया था। 19 जनवरी को ही दोपहर में करीब 3 बजे रंजिता यादव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामले में सकरी थाना, बिलासपुर में पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल, चैट और लेन-देन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट