ताजा खबर

जयराम रमेश का तंज, 'पीएम मोदी के अच्छे दोस्त ट्रंप ने फिर से कहा कि युद्ध उन्होंने रुकवाया'
21-Jan-2026 12:36 PM
जयराम रमेश का तंज, 'पीएम मोदी के अच्छे दोस्त ट्रंप ने फिर से कहा कि युद्ध उन्होंने रुकवाया'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष उन्होंने ही रुकवाया था. ट्रंप के इस दावे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “कल से पहले यह संख्या 68 थी. लेकिन कल ही यह आंकड़ा 69 नहीं, बल्कि सीधे 70 पर पहुंच गया. एक बार व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के अपने शुरुआती बयान में और बाद में सवाल-जवाब के दौरान.”

जयराम रमेश ने लिखा, “यही वह संख्या है- जितनी बार प्रधानमंत्री के ‘अच्छे दोस्त’ (ट्रंप) और जिन्हें कई बार पीएम की जबरन झप्पी मिल चुकी है, ने यह दावा किया है कि 10 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अचानक और अप्रत्याशित रूप से उन्होंने ही रुकवाया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कहा है कि उन्होंने 10 महीने के अंदर 8 युद्ध रुकवाए हैं.

ट्रंप ने कहा, “भारत-पाकिस्तान जंग में 8 विमान मार गिराए गए थे. मेरा मानना है कि दोनों देश परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहे थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका आए थे और उन्होंने कहा था कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक करोड़ या उससे भी ज़्यादा लोगों की जान बचा ली.”

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया था. (bbc.com/hindi)

 

 


अन्य पोस्ट