ताजा खबर

पूर्व सरंपच की हत्या, नक्सल वारदात की आशंका
21-Jan-2026 12:17 PM
पूर्व सरंपच की हत्या, नक्सल वारदात की आशंका

'छत्तीसगढ़'  संवाददाता
बीजापुर, 21 जनवरी।
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काऊरगट्टा में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कंचाल निवासी भीमा मड़कम (उम्र लगभग 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। नक्सल वारदात की आशंका जताई गई हैै।  पुलिस के अनुसार, हत्या के कारणों और आरोपियों को लेकर जांच जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार को ग्राम काऊरगट्टा में हुई। पुलिस को सूचना मिली है कि पूर्व सरंपच भीमा मड़कम की गोली मारकर हत्या की गई है। कुछ स्थानीय सूत्रों का दावा है कि घटना के समय वह खेत में मौजूद था। हालांकि, पुलिस ने अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पामेड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त बल को भी क्षेत्र में रवाना किया गया है, ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सके।

 पुलिस  ने बताया कि मामले की तस्दीक की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उसूर ब्लॉक क्षेत्र में हाल के दिनों में हत्या की एक अन्य घटना भी सामने आई थी, जिसकी जांच अभी जारी है।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट