ताजा खबर
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के सिंगपुरा इलाके़ में एक ऑपरेशन के दौरान स्पेशल फ़ोर्सेज़ के हवलदार गजेंद्र सिंह की मौत की जानकारी दी है.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, "व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक स्पेशल फ़ोर्सेज़ के हवलदार गजेंद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 18-19 जनवरी 2026 की दरमियानी रात को चल रहे ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान सिंगपुरा इलाके में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को बहादुरी से अंजाम देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया."
"हम उनके अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्य के प्रति निःस्वार्थ समर्पण का सम्मान करते हैं और दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं."
सेना के मुताबिक़ ऑपरेशन त्राशी-I किश्तवाड़ में छात्रू के उत्तर-पूर्व में सोन नार इलाके़ में शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है.
व्हाइट नाइट कोर ने एक और पोस्ट में जानकारी दी, "ऑपरेशन त्राशी-I के तहत सोन नार, छात्रू के उत्तर-पूर्व के इलाके में ऑपरेशन जारी है. घेराबंदी और कड़ी कर दी गई है और तलाशी अभियान बढ़ा दिया गया है." (bbc.com/hindi)


