ताजा खबर

2026 में 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: आईएमएफ
20-Jan-2026 11:37 AM
2026 में 6.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 7.3 फीसदी कर दिया है. सोमवार, 19 जनवरी को जारी हुई वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटपुट रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि यह बढ़ोतरी साल की तीसरी तिमाही में उम्मीद से बढ़िया नतीजे और चौथी तिमाही में मजबूत गति को दर्शाती है. 

आईएमएफ का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2026 और 2027 में 6.4 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी और विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. आईएमएफ का कहना है कि निरंतर घरेलू मांग, सार्वजनिक निवेश और निजी पूंजीगत व्यय में हो रहे सुधार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बल दिया है. 

आईएमएफ का अनुमान है कि साल 2025 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 3.3 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी. वहीं, 2026 और 2027 में यह कम होकर 3.2 फीसदी पर आ जाएगी. आईएमएफ ने कहा है कि अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक अनिश्चिताओं का असर भी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. (dw.com/hi)

 


अन्य पोस्ट