ताजा खबर

खुले में मिली पशु विभाग की दवाइयां, जांच की मांग
20-Jan-2026 2:25 PM
खुले में मिली पशु विभाग की दवाइयां, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 20 जनवरी।
कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बाई सागर पारा क्षेत्र में खुले स्थान पर बड़ी मात्रा में दवाइयां मिलने का मामला सामने आया है। यह स्थान तेरहपंथ क्षेत्र के पास बताया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दवाइयां सडक़ किनारे और खुले में पड़ी थीं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दवाइयों के डिब्बे खुले पड़े होने के कारण आसपास बच्चे उनके संपर्क में आ रहे थे। दवाइयों पर दर्ज विवरण के अनुसार, कुछ दवाओं की एक्सपायरी तिथि वर्ष 2027 तक की है, जबकि कुछ दवाइयां एक्सपायर पाई गई हैं।
मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सहायक औषधि नियंत्रक जितेंद्र पाटीदार, ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मिंज और ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा ने मौके पर पहुंचकर दवाइयों की जांच की।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये दवाइयां पशु विभाग से संबंधित हैं। इसके बाद पशु विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई, जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया गया।
स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि खुले में इस तरह दवाइयां छोड़े जाने से दुरुपयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने मामले की जांच कर जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि दवाइयां यहां कैसे पहुंचीं और इन्हें किसके निर्देश पर या किसकी लापरवाही से खुले में छोड़ा गया। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच के लिए समिति गठित करने और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट