ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 जनवरी। जिले के ग्राम मुड़पार में निर्माणाधीन श्याम एथेनॉल एंड स्पिरिट्स प्रा. लि. के प्लांट परिसर में रविवार देर रात अवैध कब्जाधारियों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 15 लोगों ने एकजुट होकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना नैला उप थाना क्षेत्र की है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जनवरी की रात लगभग 10 बजे आरोपी प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंचे। पहले गाली-गलौज की गई और फिर जबरन परिसर में घुसकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया गया। हमलावर अवैध हथियारों और लाठियों से लैस थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विवाद प्लांट की उस जमीन को लेकर है, जिस पर आरोपी अपना दावा जताते हुए लंबे समय से अवैध कब्जा किए हुए हैं। इसी वर्चस्व को स्थापित करने के उद्देश्य से यह हमला किया गया।
प्लांट के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में आरोपी बेखौफ होकर सुरक्षाकर्मियों पर वार करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन फुटेज को साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, भास्कर पटेल, मोझा पटेल, मानकी पटेल सहित 10–12 अन्य लोग इस हमले में शामिल थे। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ितों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 115(2), 126(2), 296, 351(2), 351(3), 189, 190 और 191 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


