ताजा खबर

युवक की हत्या, संदेहियों से पूछताछ
20-Jan-2026 12:05 PM
युवक की हत्या, संदेहियों से पूछताछ

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी। आज सुबह सीतली नाले के पास एक युवक की हत्या की खबर है।

खबर है कि सीतली नाला देशी शराब दुकान महासमुंद के सामने शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आरोपी अरुण उर्फ छोटी कुम्हार, दिलीप उर्फ भैरा एवं कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू तीनों मिलकर जितेंद्र साहू शेरगांव को हाथ मुक्का से मारपीट की। इसी बीच कृष्णा कुलदीप अपने पास रखे चाकू जैसे वस्तु से जांघ में मार दिया जिससे घटना स्थल पर जितेंद्र साहू  की मृत्यु हो गई।

कोतवाली पुलिस परिजनों की ओर से मर्ग, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर घटना के सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट