ताजा खबर
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कुछ भारतीय नागरिक शुक्रवार-शनिवार की रात देश वापस आए हैं. इन लोगों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ईरान के हालात के बारे में बताया है.
साथ ही उन्होंने भारत की ओर से मिली मदद का भी ज़िक्र किया है.
ईरान से भारत लौटीं एमबीबीएस की एक छात्रा ने बताया कि वहां पर इंटरनेट नहीं था, इसलिए क्या कुछ हुआ उसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
उन्होंने बताया कि जहां वह रह रहीं थीं, वहां उन्हें विरोध प्रदर्शनों के बारे में सुनने को मिला. मगर उन्होंने प्रदर्शन नहीं देखे.
भारतीय उच्चायोग से मदद के सवाल पर उन्होंने बताया कि एंबेसी ने उनसे संपर्क किया, मगर वह 'ख़ुद से वापस' आई हैं.
हालांकि, एक अन्य भारतीय जो ईरान से वापस लौटे हैं, ने बताया कि उन्हें भारत सरकार से पूरी मदद मिली है.
उन्होंने कहा, "हमें भारत सरकार से मदद मिली है. भारतीय उच्चायोग ने हमारी सुरक्षा में मदद की."
भारत लौटने वाले एक अन्य व्यक्ति शब्बीर हुसैन ने बताया कि तेहरान में अब हालात ठीक हो चुके हैं और प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई है.
शब्बीर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत सरकार से मिली मदद पर कहा, "भारत सरकार ने बड़ी अच्छी कोशिश की है. स्टूडेंट्स को वापस ले आए."
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि ईरान में स्थिति ख़राब है. भारतीय उच्चायोग की ओर से बहुत सहयोग मिला है. (bbc.com/hindi)


