ताजा खबर
शहर के प्रमुख स्थानों पर खोले जाएं पीएम जन औषधि केंद्र : अग्रवाल
रायपुर, 16 जनवरी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएं, ताकि आम नागरिकों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां सुलभ हो सकें। उन्होंने रायपुर जिले में स्वीकृत नवीन प्रधानमंत्री सड़कों की संख्या, भेजे गए प्रस्तावों एवं शेष आवश्यक सड़कों की जानकारी भी मांगी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में आठ सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिनका विस्तृत विवरण बैठक में प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना से संबंधित समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर किया जाए, जिससे नागरिकों को समय पर शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जर्जर आंगनबाड़ी भवनों का शीघ्र निर्माण एवं मरम्मत कार्य कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वर्ष 2026-27 तक जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर अथवा भवनविहीन न रहे। इसके साथ ही स्कूलों में बाउंड्रीवॉल एवं शौचालयों की मरम्मत कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
आवास से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि आवासीय भूमि पर निवासरत पात्र परिवारों की भूमि को आवासीय घोषित किया जाए तथा जिन पात्र हितग्राहियों को अब तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र पट्टा उपलब्ध कराया जाए।


