ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
केशकाल, 16 जनवरी। कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटराली से गोबरहीन जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई।
बांस लोड कर गढ़धनोरा से नीराछिंदली की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार 4 में से 2 युवकों की ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल उकेशकाल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे 2 शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि बटराली- गोबरहीन मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में रूपसिंग नेताम पिता स्व. खंडू राम नेताम एवं प्रमोद नेताम पिता विशाल नेताम की मौके पर मौत हो गई है। वहीं शिवलाल नेताम पिता रूपसिंग नेताम घायल है, जिसका उपचार जारी है। सभी ग्राम नीराछिंदली के निवासी हैं। ट्रैक्टर चालक राकेश नेताम को कोई चोट नहीं आई है। मामले में मार्ग पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


