ताजा खबर

एनआईटी में ‘स्टार्टअप कैपिटल कनेक्ट वर्कशॉप’ 1.5 करोड़ तक फंडिंग सपोर्ट की घोषणा
16-Jan-2026 8:08 PM
एनआईटी में ‘स्टार्टअप कैपिटल कनेक्ट वर्कशॉप’ 1.5 करोड़ तक फंडिंग सपोर्ट की घोषणा

रायपुर, 16 जनवरी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान  ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर ‘स्टार्टअप कैपिटल कनेक्ट वर्कशॉप’ का आयोजन किया।

इसमें फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा इनक्यूबेट किए गए 15 स्टार्टअप्स ने संभावित निवेशकों एवं विशेषज्ञों के समक्ष अपने व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत किए।  इस अवसर पर योग्य इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स के लिए ₹1.5 करोड़ तक के फंडिंग सपोर्ट की घोषणा भी की गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एन. वी. रमना राव, निदेशक,  ने देश में नौकरी तलाशने वालों से नौकरी सृजित करने वालों की ओर हो रहे परिवर्तन पर प्रकाश डाला और स्टार्टअप इंडिया पहल की पिछले एक दशक की उपलब्धियों को रेखांकित किया। डॉ. एन. डी. लोंढे, कुलसचिव,  ने संस्थान की स्थापना से लेकर वर्तमान अनुसंधान एवं नवाचार आधारित परिवेश तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला।

डॉ. अनुज कुमार शुक्ला, फैकल्टी इन-चार्ज,  ने बताया कि संस्थान का इनक्यूबेशन इकोसिस्टम निरंतर विस्तार के साथ वर्तमान में 47 इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स के नेटवर्क तक पहुंच चुका है। प्रो. समीर बाजपेयी, प्रमुख, करियर डेवलपमेंट सेंटर तथा बोर्ड डायरेक्टर, फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप उद्यमिता को सरल और सुलभ बनाने हेतु संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।

श्री सौजित दास, सीनियर मैनेजर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता इनोवेशन पार्क ने 21 राज्यों में 1,000 से अधिक स्टार्टअप्स के मेंटरिंग अनुभव साझा किए और छत्तीसगढ़ में सहयोग विस्तार में रुचि व्यक्त की।  जुल्फिकार त्रिवेदी, मेंटर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता इनोवेशन पार्क तथा मुख्य वित्तीय अधिकारी, सोमरसेट इंडस कैपिटल पार्टनर्स ने निवेश की तैयारी, पूंजी नियोजन और फंडिंग रणनीतियों पर विस्तृत सत्र लिया।  जुबैर खान, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन बैंक ने स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल बैंकिंग समाधानों की जानकारी दी।

सरकारी दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए  राम खंडेलवाल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, छत्तीसगढ़ ने राज्य की अनुकूल औद्योगिक विकास नीति और स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध रणनीतिक लाभों को रेखांकित किया। सुश्री प्रीति खंडेलवाल, स्टार्टअप छत्तीसगढ़ टीम ने छात्रों और युवा नवप्रवर्तकों को स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित करने वाली सरकारी पहलों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन  पवन कटारिया, सहायक कुलसचिव ने किया ।


अन्य पोस्ट