ताजा खबर

सड़क हादसे में आरएसएस संघ संचालक की मौत, तीन जख्मी
16-Jan-2026 8:06 PM
सड़क हादसे में आरएसएस संघ संचालक की मौत, तीन जख्मी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी।
बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम टाकरागुड़ा के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में आरएसएस संघ संचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को चित्रकोट मार्ग पर टाकरागुड़ा गांव के पास एक टाटा मैजिक वाहन और बाइक के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सुकालु राम बघेल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बताया गया है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बस्तर संभाग में विभाग संघचालक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।
हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, वहीं टाटा मैजिक वाहन में सवार दो लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट