ताजा खबर

बलौदाबाजार हिंसा केस में भी अमित बघेल की गिरफ्तारी
14-Jan-2026 3:19 PM
बलौदाबाजार हिंसा केस में भी अमित बघेल की गिरफ्तारी

 2 दिन की पुलिस रिमांड पर
 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जनवरी।
बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट परिसर में आगजनी और तोडफ़ोड़ से जुड़े मामले में पुलिस ने छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा संबंधित थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। अमित बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने अमित बघेल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

पुलिस के अनुसार, इससे पहले छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के दो पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। इसी क्रम में अमित बघेल की गिरफ्तारी की गई है।

पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, संयुक्त कार्यालय और तहसील कार्यालय में तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इस दौरान सरकारी और निजी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था। इन घटनाओं के संबंध में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई मामलों में चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं और कुछ प्रकरणों में गवाही की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इससे पहले छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और संगठन मंत्री दिनेश वर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अमित बघेल की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना और आजाद चौक थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशासन के अनुसार, 10 जून 2024 की घटनाओं में सरकारी संपत्तियों को नुकसान हुआ था। अधिकारियों द्वारा किए गए आकलन में नुकसान की राशि लगभग 12.53 करोड़ रुपये बताई गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।


अन्य पोस्ट