ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से एक युवक युवक ने पहले परफ्यूम पीया और फिर घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इस आत्मघाती कदम के पीछे तंत्र-मंत्र का असर होने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा निवासी 28 वर्षीय विद्यासागर पेशे से मैकेनिक था। उसकी शादी पिछले वर्ष 2025 में हुई थी और उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है। परिवार के लोगों के अनुसार विद्यासागर सामान्य तौर पर शांत और मिलनसार स्वभाव का था।
बताया गया कि कुछ समय पहले विद्यासागर ने ऑनलाइन परफ्यूम मंगाया था। सोमवार 5 जनवरी को घर पहुंचने के बाद उसने अपने छोटे भाई से परफ्यूम मांगा। इसके बाद उसने परफ्यूम लगाया और बोतल लेकर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसने परफ्यूम पी लिया और फिर फांसी लगा ली।
कुछ समय बाद जब परिजनों की नजर पड़ी तो वह छत से लटका मिला। परिजन तत्काल उसे नीचे उतारकर कटघोरा के शासकीय अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे से परफ्यूम की खाली बोतल बरामद की गई।
मृतक के बड़े भाई बजरंग सिंह उइके ने बताया कि विद्यासागर कभी-कभी शराब पीता था, लेकिन किसी से झगड़ा या विवाद नहीं करता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत और मानसिक स्थिति कभी ठीक रहती थी तो कभी अचानक बिगड़ जाती थी। परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से तंत्र-मंत्र जैसी किसी आशंका से परेशान था, इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
इस संबंध में जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश मणि सोनवानी ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक अंधविश्वासों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


