ताजा खबर
3 रिटायर्ड आईपीएस ने संविदा मांगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,12 जनवरी। प्रदेश के आईएएस, और आईपीएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं। इस कड़ी में चार आईएएस को सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है। इससे परे जांच के घेरे में आए विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य की पदोन्नति रोकी गई है।
पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में वर्ष-2010 बैच के अफसर सारांश मित्तर, पीएस एल्मा, रमेश कुमार शर्मा और कार्तिकेय गोयल के पदोन्नति प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। गोयल जनगणना निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर है। इसी बैच अफसर जेपी मौर्य पदोन्नति से रह गए हैं। वो ईडी की जांच के घेरे में आए हैं। मौर्य के यहां छापे मारी हुई थी। उन पर डीएमएफ, और कोयला घोटाले में संलिप्तता का आरोप है। प्रमोशन और दो कलेक्टरों के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से आईएएस अफसरों के तबादले भी होंगे।
दूसरी तरफ, राजधानी में पुलिस कमिश्नर की पदस्थापना के साथ ही एसपी, और आईजी स्तर के अफसरों के तबादले किए जा सकते हैं। 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो रही है।
दूसरी तरफ, प्रदेश के तीन और रिटायर्ड आईपीएस अफसरों ने संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। इनमें कुछ दिन पहले डीआईजी पद से रिटायर हुए कमलोचन कश्यप ने संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।
यही नहीं,जीपीएम एसपी पद से रिटायर एसआर भगत, और जेआर ठाकुर ने भी संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। तीनों अफसरों के आवेदन पर विचार हो रहा है। खास बात यह है कि वर्तमान में दो रिटायर्ड आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी, और बीएस ध्रुव को ही संविदा नियुक्ति मिल पाई है।


