ताजा खबर

झीरम कांड : विकास तिवारी का जवाब लेकर दिल्ली गए पायलट
09-Jan-2026 2:54 PM
झीरम कांड : विकास तिवारी का  जवाब लेकर दिल्ली गए पायलट

 नार्को टेस्ट की मांग की थी

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुर,9 जनवरी।
झीरम घाटी नक्सल प्रकरण पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी पर कार्रवाई, और नोटिस के जवाब को पार्टी हाईकमान ने संज्ञान में लिया है। बताया गया कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने गुरुवार को विकास तिवारी के जवाब को लेकर पूछताछ की, और सारे दस्तावेज लेकर गए हैं।

 

बताया गया तिवारी को झीरम नक्सल प्रकरण पर भाजपा नेताओं के साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और पूर्व मंत्री कवासी लखमा की नार्को टेस्ट की सार्वजनिक तौर पर मांग को 
प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लिया था। उन्हें पद से हटा दिया, और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा था।

बताया गया कि विकास तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस को 40 पेज का जवाब दिया है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जवाब को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से चर्चा की, और प्रभारी महामंत्री मलकीतसिंह गैंदू से जवाब लेकर अवलोकन किया। वो सारे दस्तावेज अपने साथ दिल्ली ले गए हैं। प्रभारी महामंत्री मलकीतसिंह ने छत्तीसगढ़ से चर्चा में इसकी पुष्टि की है।


अन्य पोस्ट