ताजा खबर

विधायक बालेश्वर की गिरफ्तारी को नेता प्रतिपक्ष ने बताया भाजपा की साजिश
10-Jan-2026 1:31 PM
विधायक बालेश्वर की गिरफ्तारी को नेता प्रतिपक्ष ने बताया भाजपा की साजिश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विपक्ष के विधायकों को डराना और उनकी छवि खराब करना है।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ पुराने मामलों को निकालकर पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना ठोस आधार के इस तरह की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे सत्ता की मंशा साफ दिखाई देती है।

डॉ. महंत ने कहा कि विधायक बालेश्वर साहू ने स्वयं इन आरोपों को निराधार बताते हुए पहले ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सच सामने आने पर विधायक पूरी तरह निर्दोष साबित होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी बालेश्वर साहू के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कानूनी रूप से इन आरोपों का सामना करेगी और अंततः न्याय की जीत होगी।

गौरतलब है कि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को 9 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर एक सहकारी सोसायटी में मैनेजर रहते हुए किसान के नाम पर 42 लाख रुपये से अधिक का ऋण निकलवाकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। सत्र न्यायालय ने उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 


अन्य पोस्ट