ताजा खबर

असम में आठ करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
10-Jan-2026 11:04 AM
असम में आठ करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी, 10 जनवरी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कछार जिले में पुलिस ने 8.2 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन जब्त की।

शर्मा ने लिखा कि तस्करों ने 8.2 करोड़ रुपये मूल्य के 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन की तस्करी की, लेकिन कछार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मॉर्फीन एक गैर-सिंथेटिक मादक पदार्थ है जो अफीम से प्राप्त होती है और दर्द के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यहां मादक पदार्थ का कारोबार नहीं चलेगा, यहां उन्हें जब्त कर लिया जाता है। तीन लोग गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त, कारोबार हमेशा के लिए बंद।”

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब्ती और गिरफ्तारियों के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। (भाषा)


अन्य पोस्ट