ताजा खबर
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ परिजन-विद्यार्थियों में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। शहर के नजदीक सुंदरा स्थित छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज के मेस में छात्रों को परोसे जाने वाले भोजन में मेंढक और कीड़े मिले हैं। सब्जियों के अलावा चावल में स्पष्ट तौर पर मेंढक और कीड़े नजर आ रहे हैं।
कुछ छात्रों ने मेस में मिले भोजन में कीड़े और मेंढक देखने के बाद तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली और इसे वायरल कर दिया। यह तस्वीर स्पष्ट तौर पर कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है। छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज प्रबंधन पर परिजनों और छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। प्रबंधन की ओर से शाकाहारी भोजन परोसा जाता है। ऐसे में मेंढक और कीड़े का भोजन में मिलना एक बड़ी लापरवाही है। प्रबंधन पर शिकायत के बावजूद उचित समय पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज के भोजन कक्ष में जब विद्यार्थियों को भोजन परोसा गया तो कीड़े देखकर सभी का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद एक छात्र की थाली की सब्जी में मेंढक दिखा। बताया जा रहा है कि इस अव्यवस्था को देखकर छात्रों ने भोजन परोसने वाले स्टॉफ से लेकर प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की। इस खबर के बाद फूड एवं सेफ्टी विभाग ने भी मेज में पहुंचकर सैम्पल लिया है। बताया जा रहा है कि जब विभाग के अधिकारी पहुंचे तो प्रबंधन के जिम्मेदार नदारद थे। इस मामले को लेकर काफी नाराजगी सामने आई है।


.jpg)
