ताजा खबर

दुर्ग से लौटते नांदगांव के युवक की खड़ी ट्रक को ठोकने से मौत
10-Jan-2026 1:57 PM
दुर्ग से लौटते नांदगांव के युवक की खड़ी ट्रक को ठोकने से मौत

 बीती रात डेढ़ बजे की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
शहर के बाहर दुर्ग रोड में बीती रात को एक खड़ी ट्रक को टक्कर मारने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुजरी रात लगभग ड़ेढ बजे की है। कोतवाली पुलिस ने घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने ‘छत्तीसगढ़’  से घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सहदेव नगर के रहने वाला 29 वर्षीय शुभम वैष्णव बीती रात को  बाइक से दुर्ग से लौट रहा था। इस बीच अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास सडक़ किनारे खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार के सिर एवं अन्य हिस्सों में गंभीर चोट पहुंची। बताया जा रहा है कि बुरी तरह से हादसे में जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता का नाम उमेश वैष्णव है। उधर पुलिस ने ट्रक चालक मेहताब खान के विरूद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन पार्किंग और मोटरयान एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। युवक की मौत की खबर से पूरा परिवार शोक में है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट