ताजा खबर

जयपुर: तेज़ रफ़्तार कार ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत
10-Jan-2026 11:45 AM
जयपुर: तेज़ रफ़्तार कार ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत

राजस्थान के जयपुर में एक तेज़ रफ़्तार कार ने कई पैदल यात्रियों और सड़क किनारे लगी दुकानों को टक्कर मार दी, इस घटना में एक शख़्स की मौत हो गई है, जबकि क़रीब 15 अन्य लोग घायल हैं.

यह हादसा पत्रकार कॉलोनी इलाक़े में खरबास सर्किल के पास हुआ है.

स्थानीय एसएचओ (थाना प्रभारी) गुरभूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना रात क़रीब 9:30 बजे मिली.

उन्होंने कहा, “ हमें रात क़रीब 9:30 बजे हादसे की जानकारी मिली. कई लोग घायल हो गए थे, और मौक़े पर काफ़ी भीड़ जमा हो गई थी. घायलों को प्राइवेट गाड़ियों, पुलिस चेतक वैन और एम्बुलेंस में बिठाकर तुरंत अस्पताल भेजा गया.”

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के मुताबिक़, "अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति की मौत हुई है. तीन घायल लोगों को एक अस्पताल में और पांच लोगों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं दोनों अस्पतालों में जाकर यह पता लगाऊंगा कि कितने लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत कितनी गंभीर है."

घटनास्थलइमेज स्रोत,ANI
साउथ जयपुर के डीसीपी राजश्री राज वर्मा ने हादसे के बारे में कहा, "खरबास सर्किल पर एक कार कुछ स्टॉलों पर चढ़ गई. अब तक एक मौत की ख़बर है और हमारी जानकारी के अनुसार, 11 लोग घायल हैं.. कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. हमने बाक़ी लोगों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश कर रहे हैं."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट