ताजा खबर

देखें VIDEO : चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त,6 घायल
10-Jan-2026 3:27 PM
देखें VIDEO : चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त,6 घायल

राउरकेला,10 जनवरी। राउरकेला में एक चार्टर विमान दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। विमान में 4 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे।

घायलों के नाम सुशांत कुमार बिस्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल, सबिता अग्रवाल, कैप्टन नवीन काड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव बताए गए हैं। विमान 9 सीटर था और भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। 
दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिवहन मंत्री ने बताया है, कि तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हुआ होगा।

घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके में हुए इस हादसे के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

 


अन्य पोस्ट