ताजा खबर
हादसे को दबाने चालक ने बाड़ी में शव को दफनाया, खोजबीन के बाद हुआ खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। जिले के छुरिया इलाके के बीजेपार में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही एक मासूम बालक की टै्रक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से हुई मौत के बाद चालक द्वारा घर के बाहर बाड़ी में शव को दफनाने का खुलासा होने से परिजनों और गांव में आक्रोश की स्थिति बन गई। पुलिस ने टै्रक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार दोपहर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपार के रहने वाले भानदास पाल (23 वर्ष) टै्रक्टर लेकर गांव के तीजूराम के खेत में मुरूम लाने के लिए 3 मासूम बच्चे प्रभात कुमार अरकरा, चंदन और सादिल को लेकर निकला था। इस बीच मुरूम भरने के दौरान चालक भानदास ने ट्रॉली को अलग कर दिया। इसी बीच तीनों बच्चे ट्रॉली के पीछे खेलने में व्यस्त हो गए। खेलते हुए एक बच्चा चंदन घर वापस लौट गया। वहीं प्रभात कुमार अरकरा और सादिल ट्रॉली के पीछे खेल रहे थे। इस दौरान टै्रक्टर को ट्रॉली से चालक ने जैसे ही जोडऩे के लिए कदम उठाया, उसी बीच ट्रॉली के नीचे आने से 9 वर्षीय प्रभात कुमार की मौत हो गई। मृतक कक्षा 3री का छात्र था।
बताया जा रहा है कि ट्रॉली के नीचे आने से मासूम का गर्दन और कमर टूट गया। जिसके चलते उसने कराहते हुए वहीं दम तोड़ दिया। हादसे का प्रत्यक्षदर्शी सादिल सहम गया और वह डर के मारे चुप रह गया। घटना को दबाने की नीयत से चालक ने मुरूम से ही मासूम के शव को वहीं दबा दिया और घर लौटकर अंधेरा होने का इंतजार करने लगा। अंधेरा होते ही एक प्लास्टिक की बोरी में चालक ने शव को घर के पीछे बाड़ी में लाकर दफना दिया। उधर परिजन मासूम के घर नहीं लौटने से परेशान होकर तलाश करने में जुट गए। अगले दिन गुरुवार को मासूम का पिता भुवन अरकरा ने जोब पुलिस चौकी में जाकर बालक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल संदेह के आधार पर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने घटना की जानकारी दी। शुक्रवार सुबह तहसीलदार विजय कोठारी, छुरिया थाना प्रभारी रमेश पटेल, जोब पुलिस चौकी प्रभारी एसआर नेताम की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए छुरिया भेजा गया है। पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चालक ने डर की वजह से मासूम के शव को दफना दिया था।


_(1).jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
