ताजा खबर
बैग स्नेचिंग की 3 वारदात करने वाला शातिर उठाईगीर उत्तम रोचलानी गिरफ्तार
27-Dec-2025 8:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 दिसंबर। बाइक से बैग स्नेचिंग की 3 वारदात करने वाले शातिर उठाईगीर उत्तम रोचलानी गिरफ्तार किया गया है। इसने आजाद चौक, कोतवाली एवं पुरानी बस्ती के अलग - अलग स्थानों में इन घटनाओं को अंजाम दिया था। उत्तम रोचलानी पर पूर्व में भी लूट/स्नेचिंग की आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
रूचि केशरवानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 23 नवंबर की शाम अपनी एक्टिवा से आमापारा चौक तरफ से आमापारा बाजार होकर अपने घर गुढियारी जा रही थी। इसी दौरान आमापारा स्थित कारी तालाब के पास पीछे से बाइक में सवार दो लडके आये और रूचि के एक्टिवा के हैण्डल के पास टंगे सफेद रंग के हैण्ड बैग ले भागे। बैग में नगदी रकम, चांदी का एक जोड़ी पायल एवं मोबाईल फोन था।
आजाद चौक पुलिस धारा 304(2), 3(5) दर्ज कर तलाश कर रही थी। तरीका वारदात के आधार पर ऐसी घटनाओं के पुराने आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान मिली जानकारी पर उत्तम रोचलानी को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हैण्ड बैग स्नैचिंग करना स्वीकार किया ।
आरोपी उत्तम रोचलानी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक
उसने यह भी बताया कि 03 नवंबर की रात में पेंशन बाड़ा स्थित एसबीआई बैंक शाखा पास सागर श्रीवास एवं उसकी पत्नि जो एथर ई बाइक में जाते समय बैग जिसमें नगदी रकम एवं मोबाईल फोन था को पायदान के पास रखे थे, उसे भी बैग को झपटकर छीन कर फरार हो गये थे।
इसी प्रकार 21 नवंबर को प्रातः लगभग 08ः00 बजे भाठागांव स्थित आश्कसेरेनिटी सोसायटी पास प्रार्थिया प्रियंका भौमिक जो स्कुटी में जाते समय बैग जिसमें एप्पल कंपनी का एक लैपटॉप एवं एक एप्पल कपनी का मोबाईल फोन था को सामने रखीं थीं, दोनों आरोपी उक्त बैग को झपटकर छीन कर फरार हो गये थे। उत्तम रोचलानी से स्नेचिंग की नगदी रकम 1,000/- रूपये, 01 जोड़ी चांदी का पायल, बाइक सी जी 12 बी एन 6300 कुल कीमत लगभग 60,000/- रूपये* जप्त किया गया। थाना कोतवाली एवं पुरानी बस्ती भी उत्तम रोचलानी की गिरफ्तारी की जा रहीं है।
उत्तम रोचलानी शातिर आरोपी है, जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग - अलग थानों में लूट/स्नेचिंग के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल जा चुका है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- उत्तम रोचलानी 23 कमल विहार सेक्टर 04, मकान नंबर आई/214 थाना टिकरापारा रायपुर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


