ताजा खबर

तीन नाइजीरिया छात्र गैर‌इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार
27-Dec-2025 7:15 PM
तीन नाइजीरिया छात्र गैर‌इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार

रायपुर, 27 दिसंबर। पांच दिन पहले गैर ईरादतन हत्या के प्रकरण में कलिंगा यूनिवर्सिटी के 3 नाईजीरियाई छात्र गिरफ्तार किए गए हैं।
 
थाना मंदिर हसौद इलाके के नवा रायपुर सेक्टर 16 स्थित ईडब्ल्यूएस 30/06 बिल्डिंग से नीचे गिरकर कलिंगा यूनिवर्सिटी के नाईजीरियाई छात्र  सैमपुर जुदे की मृत्यु हो गई थी। इस पर मंदिर हसौद पुलिस में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी।
 
जांच में पाया गया कि मृतक सैमपुर जुदे 22 दिसंबर के शाम 07.10 बजे उक्त बिल्डिंग के पास खडे होकर अपने एक साथी के साथ बातचीत कर रहा था‌ उसी समय कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी एवं मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन आकर सैमपुर को नोउई कुर माजाक के महिला साथी के साथ बत्तमीजी किया है कहकर वाद विवाद कर मारपीट करने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर मृतक मारपीट के डर से भयभीत होकर बचने के लिए अपने किराये के उक्त बिल्डिंग के सीढी से छत की ओर भागा तो उक्त तीनों भी मृतक के पीछे-पीछे छत में चले गये। मृतक मारपीट के डर से बिल्डिंग के छत से नीचे कूद गया, नीचे क्रांकिट रोड होने पर गिरने से मृतक के सिर, मुंह एवं दाहिने हाथ मे गंभीर चोट आई । इस पर उसके साथियों द्वारा उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर डॉ. ने चेक कर सैमपुर जुदे की मृत्यु होना बताया ।मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी एवं मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन की पतासाजी कर पकड़ साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने कर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । तीनों आरोपियों को  धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. के  तहत गिरफ्तार  किया। 
 
गिरफ्तार आरोपी -
 
01. नोउई कुर माजाक पिता कुर माजाक उम्र 23 साल निवासी हाल पता - सेक्टर 16 ब्लॉक 31 मकान नंबर 205 नवा रायपुर थाना मंदिर हसौद रायपुर। स्थायी पता - मुनकी 107 जुबा दक्षिण सुडान। 
 
02. सबरी पालीनो उर्फ टोनी पिता पालीनो लुकुडू उम्र 22 साल निवासी हाल पता - एचआईजी 02/23 सेक्टर 29 थाना राखी रायपुर। स्थायी पता - जुबा सिटी दक्षिण सुडान। 
 
03. मोहम्मद  खलफल्ला ओमर हसन पिता ओमर हसन उम्र 22 साल निवासी सेक्टर 29 ब्लॉक 31 मकान नंबर 205 नवा रायपुर थाना मंदिर हसौद रायपुर। स्थायी पता - डीबी 383 दक्षिण सुडान।

अन्य पोस्ट