ताजा खबर
काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जशपुरनगर, 27 दिसंबर। जशपुर जिले के एनएच 43 काईकछार के पास बीती रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर काईकछार के पास दो भारी मालवाहक ट्रकों के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गए।
हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद काफी देर तक दोनों चालकों को ट्रकों से बाहर नहीं निकाला जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस एवं राहत दल द्वारा कटर मशीन की मदद से ट्रकों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है।




