ताजा खबर
4 दिन पहले छपोरा में मिली थी लाश
रायपुर, 27 दिसंबर। विधानसभा पुलिस ने चार दिन पहले ग्राम छपोरा में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।यह पूरा मामला प्रेम संबंध से नाराज़गी पर हत्या करने से जुड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छपोरा के एक खेत में मिली अधजली लाश ललित धीवर की थी। जिसकी पहचान छिपाने जला दिया गया था। पुलिस के अनुसार छपोरा के ही दो युवकों अर्जुन ध्रुव और हरजीत लहरे ने उसकी हत्या की थी। दरअसल, मृतक ललित का अर्जुन की बहन के साथ प्रेम संबंध रहा है। इससे अर्जुन नाराज रहता था। उसने पहले कई बार ललित को बहन से दूर रहने चेतावनी दे चुका था। लेकिन ललित नहीं मान रहा था। आखिरकार, अर्जुन ने हत्या की योजना बनाई। 4 दिन पहले गांव में हुए घासीदास जयंती कार्यक्रम का दिन चुना। उसने ललित को कार्यक्रम में बुलाया और फिर अपने दोस्त हरजीत के साथ ललित को लेकर खेत की ओर गया। जहां दोनों ने मिलकर ललित की जान लेने के बाद जलाकर फरार हो गए। पुलिस ने चार दिन की गहन तफ्तीश के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले का आज शाम खुलासा करेगी।


