ताजा खबर

निलंबन के बावजूद कांग्रेस पार्षद त्रिशूर की महापौर के खिलाफ आरोपों पर अडिग
27-Dec-2025 11:56 AM
निलंबन के बावजूद कांग्रेस पार्षद त्रिशूर की महापौर के खिलाफ आरोपों पर अडिग

त्रिशूर (केरल), 27 दिसंबर। त्रिशूर नगर निगम की महापौर पर पद हासिल करने के लिए पैसे देने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्षद लाली जेम्स ने पार्टी से निलंबित किए जाने के बावजूद शनिवार को अपने आरोपों को दोहराया।

जेम्स ने पहले आरोप लगाया था कि महापौर निजी जस्टिन और उनके पति ने मेयर पद हासिल करने के लिए एक "बक्से" के साथ पार्टी नेताओं से संपर्क किया था।

इन आरोपों के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने शुक्रवार रात जेम्स की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी।

संवाददाताओं से बात करते हुए जेम्स ने कहा कि वह इस निलंबन को खुशी-खुशी स्वीकार कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं निलंबन के खिलाफ कुछ नहीं बोलने वाली और न ही इसका कारण पूछूंगी। मुझे निलंबित करना या वापस लेना पार्टी का निर्णय है।"

उन्होंने कहा कि वह अपनी सदस्यता बहाल करने के लिए किसी से अनुरोध नहीं करेंगी, लेकिन हमेशा कांग्रेस की समर्थक बनी रहेंगी।

पार्षद ने कहा, "वे मुझे वापस लें या नहीं, मैं अंत तक कांग्रेस की समर्थक रहूंगी।"

जेम्स ने कहा कि उन्होंने यह आरोप तब लगाया जब कई लोगों ने उन्हें बताया कि जस्टिन ने कई व्यक्तियों से संपर्क किया था।

उन्होंने कहा, "यह बात मुझे उन लोगों ने बताई जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह जानती हूं। इसलिए मैं अपनी बात पर कायम हूं।"

महापौर पद न मिलने पर जेम्स ने खुलकर असंतोष व्यक्त किया था।

हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को महापौर चुनने की मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया और जस्टिन के पक्ष में मतदान किया था।

दूसरी ओर, महापौर निजी जस्टिन ने संवाददाताओं से कहा कि वह इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा, "पार्टी ने सही समय पर उचित कार्रवाई की है। इस मामले में भी यही लागू होता है।"

उन्होंने कहा कि त्रिशूर नगर निगम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने 33 सीटें जीती हैं और महापौर चुनाव में दो निर्दलीय पार्षदों ने भी समर्थन दिया है।

जस्टिन ने कहा, " हमारा ध्यान त्रिशूर के विकास पर है और मैं ऐसी खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती।"

केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट