ताजा खबर
अरावली पहाड़ियों की 'नई परिभाषा' के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
राजस्थान सरकार में मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने आरोप लगाया कि जो लोग प्रदर्शन में शामिल हैं वो 'कांग्रेस के ही लोग' हैं.
उन्होंने शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "अरावली पर्वतमाला पर जितने खनन पट्टे जारी हुए हैं, उनमें से 70 फ़ीसदी से ज़्यादा खनन पट्टे अशोक गहलोत जी की सरकार में जारी हुए थे."
उन्होंने राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, " जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वे अशोक गहलोत की सरकार में शामिल थे."
जवाहर सिंह बेधम ने कहा, "अपनी ख़ुद की ग़लती छुपाने के लिए और जनता का ध्यान मोड़ने के लिए कांग्रेस प्रयास कर रही है. अरावली को नष्ट करने की आधारशिला कांग्रेस ने रखी थी."
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि हम अरावली का संरक्षण करेंगे. भारत सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं कि हम अरावली पर खनन प्रतिबंधित करेंगे"
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में एनएसयूआई राजस्थान के 'सेव द अरावली' मार्च में हिस्सा लिया और सरकार के ख़िलाफ़ तीखी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा था, "सरकार या तो विवश है या मजबूर है. अभी तक इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं गई है."
"ये डबल इंजन नहीं बल्कि चार इंजन वाली सरकार है और ये चारों इंजन दौड़ रहे हैं कि कैसे अरावली पर्वत को नष्ट किया जाए" (bbc.com/hindi)


