ताजा खबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ चल रही टी20 सिरीज़ के तीसरे और निर्णायक मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही भारत ने इस सिरीज़ में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.
इस मैच की ख़ास बात रही ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की विशेष उपलब्धि. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से न सिर्फ़ श्रीलंका के बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त किया, बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा लिया.
दीप्ति शर्मा वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय, दोनों फ़ॉर्मेट में 150 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 112 रनों का लक्ष्य दिया था.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 6.4 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.
दीप्ति शर्मा के अलावा भारतीय टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने भी अपने स्पेल में 4 विकेट लिए.
दीप्ति शर्मा ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया?
टी20 अंतरराष्ट्रीय में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 मुक़ाबले में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके साथ ही उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या 151 हो गई.
29 वर्षीय दीप्ति अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.
दीप्ति शर्मा के नाम अब 128 पारियों में 151 विकेट दर्ज हैं. उनका औसत 18.74 और इकॉनमी रेट 6.1 है.
वहीं वनडे क्रिकेट में दीप्ति ने 120 पारियों में 162 विकेट लिए हैं. (bbc.com/hindi)


