ताजा खबर
कुल 29800 पेज का चालान
रायपुर, 26 दिसंबर। ईडी ने कांग्रेस शासन में हुए 3074 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में अंतिम चालान पेश कर दिया है। जो विस्तारित चालान है।इस मामले में ईडी 8 से अधिक पूरक चालान पेश कर चुकी थी।यह अंतिम चालान 29800 पेज का पेश किया गया है। इसमें दो आईएएस अनिल टूटेजा, निरंजन दास, राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कारोबारी भाई अनवर ढेबर समेत 82 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें 59 नए आरोपी शामिल हैं।
अब इस पूरे मामले में सुनवाई होगी।
इस मामले में ईडी ने सौम्या चौरसिया को इस घोटाले में पिछले दिनों पहली बार गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेजा है। सौम्या को 2 जनवरी को पेश किया जाएगा। वहीं दास की पेशी 3 जनवरी को है।
सौम्या चौरसिया और निरंजन दास के खिलाफ मिले सबूत की जानकारी चार्ज शीट में दी गई है।
निरंजन दास ने अधिकारी के रूप में घोटाला एग्जीक्यूट किया था।सौम्या चौरसिया के पास से 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन के सबूत मिले हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक़ यह अंतिम चालान पेश हुआ। इसके बाद अब सभी आरोपियों पर केस का ट्रायल शुरू होगा ।


