ताजा खबर
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या का ज़िक्र करते हुए इसकी निंदा की.
रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा, "भारत ने बांग्लादेश में फैलाए जा रहे झूठे भारत-विरोधी नैरेटिव को ख़ारिज किया है और दोहराया है कि क़ानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ज़िम्मेदारी है."
उन्होंने कहा, "भारत बांग्लादेश में हालात पर नज़र बनाए हुए है और वहां हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों सहित अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ जारी शत्रुता पर गंभीर चिंता जताई है."
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मैमनसिंह में एक हिंदू युवक की हालिया हत्या की निंदा करते हुए कहा कि भारत को उम्मीद है कि इस अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा की 2,900 से ज़्यादा घटनाएं अलग-अलग सोर्सों की ओर से दर्ज की गई हैं.
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को केवल मीडिया की बढ़ा-चढ़ाकर की गई रिपोर्टिंग बताकर या राजनीतिक हिंसा कहकर नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. (bbc.com/hindi)


