ताजा खबर

कोलंबो में खराब मौसम: पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तिरुवनंतपुरम में उतारा गया
28-Nov-2025 8:39 PM
कोलंबो में खराब मौसम: पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तिरुवनंतपुरम में उतारा गया

तिरुवनंतपुरम, 28 नवंबर। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने शुक्रवार को बताया कि श्रीलंका के कोलंबो में खराब मौसम के कारण वहां जाने वाली पांच उड़ानों को यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।

टीआईएएल ने कहा कि कोलंबो में चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर और अधिक उड़ानों को तिरुवनंतपुरम भेजे जाने की संभावना है।

उसने बताया कि दो उड़ानें श्रीलंकाई एयरलाइन की थीं, एक दुबई और एक दोहा से, एक अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज की उड़ान थी और एक कुआलालंपुर से एयर एशिया की उड़ान थी।

पांचवीं उड़ान इंडिगो की थी, जो मुंबई से कोलंबो के लिए रवाना हुई थी। टीआईएएल ने बताया कि एतिहाद एयरवेज का विमान तड़के 3.44 बजे, एयर एशिया का विमान तड़के 4.37 बजे और श्रीलंकन एयरलाइंस के विमान प्रात: 7.44 बजे और 7.55 बजे यहां उतरे।

उसने बताया कि इंडिगो का विमान सुबह 9.49 बजे यहां उतरा।

टीआईएएल के एक अधिकारी ने बताया कि कोलंबो में खराब मौसम के कारण सुबह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरीं उड़ानें अब भी यहीं हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट