ताजा खबर

जशप्योर फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने जमीन आरक्षित
28-Nov-2025 8:37 PM
जशप्योर फूड प्रोसेसिंग  प्लांट लगाने जमीन आरक्षित

सीएसआईडीसी संचालक मंडल की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवंबर। सीएसआईडीसी संचालक मंडल की बैठक में उद्योग हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

बैठक में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र चैनपुर में सुरक्षा के दृष्टिगत् स्ट्रीट लाईट स्थापित कराने की स्वीकृति दी गई। गौरतलब है कि क्षेत्र के चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत् स्ट्रीट लाईट स्थापित कराये जाने मांग की जा रही थी। स्ट्रीट लाईट स्थापित करने की स्वीकृति से की यहां की सुरक्षा संबंधी समस्याओं का निवारण हो सकेगा।

इसी प्रकार जशपुर क्षेत्र के आदिवासी विशेषकर महिलाओं द्वारा संचालित जशप्योर अंतर्गत् सामग्रियों के उत्पादन एवं जशप्योर की ब्राडिंग हेतु तहसील दुलदुला अंतर्गत ग्राम खुटीटोला स्थित 10 एकड़ भूमि को एग्रो एवं फूड प्रोसेसिंग के उपयोग के लिये आरक्षित किये जाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के फलस्वरूप स्थानीय उपलब्ध कच्चे माल का समुचित उपयोग तथा विभिन्न प्रकार के उत्पाद यथा आयुर्वेदिक हर्बल सप्लीमेंट, टी-बैग्स, घी, कोल्ड प्रोसेस्ड ऑयल एवं अन्य उत्पादो के उत्पादन में सहायता मिलेगी।

इसके साथ-साथ निगम के आधिपत्य की कचना, धमतरी क्षेत्र की भूमि में फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया। फ्लैटेड फैक्ट्री प्लग एंड प्ले की अवधारणा अनुसार बनाई जायेगी जिससे नवीन उद्योग, स्टॉर्टअप तथा आई.टी.-आई.टी.ई.एस. इकाइयों को मूलभूत सुविधायें आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर बैठक में प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी  विश्वेश कुमार, संचालक उद्योग  प्रभात मलिक, संयुक्त सचिव वित्त सुश्री श्रद्वा त्रिवेदी एवं अपर संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, संदीप बांगड़े उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट