ताजा खबर

बलिया में विवाह समारोह में मंच टूटने पर भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद और दूल्‍हा-दुल्‍हन नीचे गिरे
28-Nov-2025 8:35 PM
बलिया में विवाह समारोह में मंच टूटने पर भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद और दूल्‍हा-दुल्‍हन नीचे गिरे

बलिया (उप्र) 28 नवंबर। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के भाई के विवाह से जुड़े समारोह में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के दौरान स्टेज टूटने पर पार्टी के पूर्व सांसद, मौजूदा जिलाध्यक्ष और दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग नीचे गिर गए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय मिश्र ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार की रात बलिया शहर के रामलीला मैदान में भाजपा नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई के विवाह से जुड़ा समारोह आयोजित किया गया।

मिश्र के मुताबिक इस दौरान उनके साथ भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह और 10 से अधिक लोग दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर पहुंचे, तभी मंच का एक हिस्सा टूट कर गिर गया।

उन्होंने कहा कि इस कारण आशीर्वाद देने पहुंचे भाजपा के सभी नेता गिर पड़े।

मिश्र ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं और दो लोगों को हल्की चोट आई है।

उन्होंने बताया कि मंच मजबूत नहीं बनने के कारण यह घटना हुई। इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। (भाषा)


अन्य पोस्ट