ताजा खबर

सप्ताह सोना 3800रुपए तोला, चांदी में 14300प्रति किलो की तेजी रही
28-Nov-2025 8:20 PM
सप्ताह सोना 3800रुपए तोला, चांदी में 14300प्रति किलो की तेजी रही

रायपुर, 28 नवंबर। इस सप्ताह सोना 3800रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 14300प्रति किलो ग्राम की तेजी दर्ज की गई। सप्ताह की प्रथम दिवस सोमवार को 127400 प्रति 10 ग्राम  एवं चांदी 157900 प्रति किलोग्राम था।

आज अंतिम दिन शुक्रवार को  सोना 131 200 तोला और चांदी 172 200 रूपए किलो पर बाजार बंद हुआ।

इसमें 22 कैरेट सोना 120700 20 कैरेट 110200 रूपए रहा। सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि अमेरिकी फेडरल बैंक की दिसंबर में होने वाली बैठक में ब्याज दर कम होने की संभावना से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुझान के साथ निवेशकों एवं स्टॉकिस्टों की खरीदारी जारी है इसलिए सोना और चांदी के दामो मे वृद्धि हो रही है।


अन्य पोस्ट