ताजा खबर

रेल हादसे में न्याय और सुरक्षा की मांग पर कांग्रेस का रेलवे जीएम ऑफिस घेराव
15-Nov-2025 1:27 PM
रेल हादसे में न्याय और सुरक्षा की मांग पर कांग्रेस का रेलवे जीएम ऑफिस घेराव

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 15 नवंबर। बिलासपुर में शुक्रवार को जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। हाल के रेल हादसों में मृतकों और घायलों को न्याय दिलाने तथा यात्रियों के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

लेकिन, जब लंबे इंतजार के बाद भी रेलवे का कोई अधिकारी बाहर नहीं आया तो नाराज कार्यकर्ताओं ने जीएम कार्यालय के सामने ही कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और आरपीएफ जवानों के बीच नोकझोंक भी हुई।

सुबह करीब 11 बजे कांग्रेसजन रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए, जहां नेताओं ने रेल सुरक्षा पर कड़ी टिप्पणियां कीं और केंद्र सरकार को घेरा। इसके बाद तिफरा, बिल्हा, सकरी, बेलतरा, सीपत, मस्तूरी, तखतपुर, कोटा सहित कई क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता रैली के रूप में जीएम कार्यालय की ओर बढ़े।

डीआरएम कार्यालय गेट पर पुलिस पहले से मौजूद थी। गेट बंद था और सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया था। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता आगे बढ़े और आगे जीएम कार्यालय गेट पर पहुंचकर जोरदार नारे लगाए। भीड़ को हटाने के लिए आरपीएफ जवानों ने हस्तक्षेप किया, जिससे तनाव और बढ़ गया।

जब मांगों को सुनने कोई सक्षम अधिकारी सामने नहीं आया तो कांग्रेसजन सड़क पर बैठ गए और धरना देने लगे। बाद में रेलवे डीजीएम जनरल समीर कांत माथुर मौके पर पहुंचे और जमीन पर बैठकर कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया।

प्रदर्शन में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि 4 नवंबर के रेल हादसे में मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए, मृतक के परिवार के एक सदस्य को नियमित नौकरी मिले। इसके अलावा गंभीर घायलों को 50-50 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट