ताजा खबर
चेन्नई, 27 अक्टूबर। चक्रवाती तूफान मोंथा के सोमवार दोपहर 2:30 बजे चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित होने की उम्मीद है, जिसके बाद चेन्नई और तीन अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक बी. अमुधा ने बताया कि चेन्नई के अलावा, रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भी भारी से बहुत भारी बारिश जबकि विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
अमुधा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुडुचेरी में भी भारी बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि चक्रवात मोंथा के अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम और फिर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में इसके आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की बहुत संभावना है।
बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान अधिकतम 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। (भाषा)


