ताजा खबर

स्पा सेंटर के संचालक से 1.50 लाख लूटे
27-Oct-2025 11:30 AM
स्पा सेंटर के संचालक से 1.50 लाख लूटे

बदमाशों ने प्रोटेक्शन मनी के नाम पर लूटे

रायपुर, 27 अक्टूबर। राजेन्द्र नगर में स्पा सेंटर के संचालक से खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।एक दर्जन से अधिक  बदमाशों ने कल्चर वेलनेस सेंटर पहुंच कर संचालक से प्रोटेक्शन मनी की मांग की। संचालक ने 50 हजार दिए तो नाकाफी बताकर  डेढ़ लाख की मांग की। इसके अलावा बदमाशों ने स्पा सेंटर के गुल्लक से 20 हजार निकाल लि‌ए। इस पर संचालक ने एटीएम से कैश और क्रेडिट कार्ड से 50-50 हजार कुल 1 लाख 20 हजार की लूटकर भाग गए।

न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस पड़ताल शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट