ताजा खबर
महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि यह "आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है."
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 'महिला डॉक्टर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने भ्रष्टाचार के लिए दबाव डालने की कोशिश की.'
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर महिला डॉक्टर की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है. एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई."
उन्होंने कहा, "जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के ख़िलाफ़ सबसे घिनौना अपराध किया, उसके साथ बलात्कार और शोषण किया."
राहुल गांधी ने दावा किया, "रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश भी की. सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है. यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है."
इस हफ़्ते गुरुवार को सतारा के फलटण में महिला डॉक्टर ने एक होटल में आत्महत्या की. महिला ने अपने हाथ में एक कथित सुसाइड नोट भी लिखा था.
इस सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर ने पुलिस अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति पर रेप सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस मामले में फरार अभियुक्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) गोपाल बदने ने सरेंडर कर दिया है. बदने ख़ुद शनिवार (25 अक्तूबर) को फलटण पुलिस स्टेशन में पेश हुए. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)


