ताजा खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22वें आसियान-इंडिया समिट को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपदा के वक़्त भारत हमेशा आसियान मित्रों के साथ मज़बूती से खड़ा रहा है.
उन्होंने कहा, "एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा के वक्त राहत), समुद्री सुरक्षा और ब्लू इकॉनमी में हमारा सहयोग तेज़ी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए हम साल 2026 को 'आसियान-इंडिया ईयर ऑफ़ मैरिटाइम को-ओपरेशन' घोषित कर रहे हैं. साथ ही हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान और तकनीक, स्वास्थ्य, ग्रीन एनर्जी और साइबर सिक्योरिटी में आपसी सहयोग को भी मज़बूती से आगे बढ़ा रहे हैं."
पीएम मोदी ने कहा, "अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को संजोने और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे. 21वीं सदी हमारी सदी है, भारत और आसियान की सदी है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "आसियान कम्युनिटी विज़न 2045 और विकसित भारत 2047 का लक्ष्य पूरी मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा. भारत इस दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है."
22वां आसियान-इंडिया सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया है.(bbc.com/hindi)


